सूची से नाम गायब होने और राशन नही मिलने पर किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

राशन कार्ड सूची में गरीबो के नाम नही होने से भुखमरी के शिकार।

सूची में अपात्रो के नाम शामिल होने का लगाया आरोप।

सगड़ी। हरैया ब्लाक के मनिकाडीह के दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से दोपहर 12:00 बजे लगभग तहसील पहुंचे और 12:30 बजे तक तहसील पर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की एवं गांव में अपात्रों को राशन कार्ड की सूची में लेखपाल आंगनबाड़ी आदि सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से पात्रो को सूची से बाहर करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा और मांग की थी गांव में जांच कराकर पात्रों के नाम सूची में शामिल किए जाएं। गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है जिससे लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैं।
गांव की कुल आबादी लगभग 2200 है।और 238 कि ही सूची जारी की गई है जबकि नियमानुसार भी लगभग 350 कार्ड धारक होने चाहिये।गांव में 12 परिवार आदिवासी मुसहर जाति और 100 परिवार अनुसूचित जाति के दर्जनों लोग निवास करते हैं जिनके पास न तो खेती है नहीं नौकरी पर आलीशान मकान वालों को और नौकरी वालो को पात्रता सूची में नाम शामिल कर दिया गया है ।पर जो पात्र हैं उन्हें वंचित कर सरकारी मनसा पर पानी फेर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि 6 माह से अधिक समय बीत गए और कई बार ऑनलाइन फॉर्म भी भरा गया पर अब तक हम गरीब पात्र लोगों के नाम राशन कार्ड की सूची में शामिल नहीं किए गए । जिससे हम भुखमरी की कगार पर खड़े हैं यदि अपात्रों के नाम सूची से हटाकर गरीबों के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए तो हम ग्रमीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे ।इस दौरान प्रधान हरेंद्र सिंह पटेल, मुराली, जयराम ,विश्राम ,बासमती ,सुनीता ,मीना देवी ,लक्ष्मी ना ,सरिता ,सेवाती,भीमा ,करीना, शकुंतला ,पानमति राजमती, लोटन, केशव, रामसेवक, रामबली, शीतला, चनौती आदि मौजूद रहे, पूर्ति निरीक्षक सगड़ी वीरेंद्र यादव ने कहा कि अभी तक अधिकतर लोगों की फिटिंग नहीं हो सकी है और गांव में 41 अंतोदय सहित कुल 238 की सूची आई है ।जबकि लगभग गांव की आबादी 2200 जिसके तहत 80 प्रतिशत कार्ड होना चाहिए और फिटिंग नहीं होने के कारण यह समस्या आ रही है जल्द ही सूची का मिलान कर कर अपात्रों के नाम बाहर कर दिए जाएंगे और पात्रों को लाभ दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अजमतगढ़ के दर्जनों महिला पुरुष  तहसील पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया एवं नगर पंचायत में कोटेदारों द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर कारवाई करने की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन ने  23 अक्टूबर तक समस्त वितरण हो जाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

              

 

और नया पुराने