पत्नी ने सीओ से पति के जान की रक्षा की लगाई गुहार।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

20 सितंबर को बाजार से लौटते हुए पति पर हुआ था जानलेवा हमला।

एक सप्ताह तक सदर में था भर्ती पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा।

सगड़ी  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर निवासी नरगिस जँहा पत्नी जमालुद्दीन उर्फ नन्हे की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर पति की गांव के ही प्रधानपति एकरामुल्ला द्वारा मारे जाने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
ज्ञातव्य है 20 सितम्बर 2017 को सायं लगभग 7:00 बजे जीयनपुर बाजार से बाइक से घर लौटते समय पांच सात लोगों ने जानलेवा हमला कर, जमालुद्दीन उर्फ नन्हे को मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसको लेकर गंभीर अवस्था में एक सप्ताह तक सदर अस्पताल में भर्ती रहा और लौटने पर जब जीयनपुर पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने धारा 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था, पर अब तक गिरफ्तारी न होने और कार्रवाई ना होने के कारण बार-बार जमालुद्दीन को धमकी मिलने पर बुधवार को पत्नी बच्चे के साथ सीओ सगड़ी के यहां पहुंची और पति के सुरक्षा की गुहार लगाई । जबकि नरगिस जहां का आरोप है कि इसके पूर्व भी पति पर 2 बार हमला बोला गया था पर वह बाल बाल बच गए थे ।मामला ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जनसूचना मांगने को लेकर है, वहीं दूसरी तरफ 21सितम्बर को ही एकरामुल्ला द्वारा भी जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि जमालुद्दीन द्वारा कई लोगों के साथ मेरे ऊपर चाकू से हमला किया गया था और गर्दन पर वार किया गया था जिससे वह कुछ दिन हास्पिटल में भर्ती भी रहा, पर पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया मामला गांव से जुड़ा होने के कारण नरगिस जहां और उसका परिवार बड़े हमले की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।


रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                        

और नया पुराने