आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर बाजार के दो ढाबो पर आबकारी की टीम ने की छापे मारी।
बाबा ढाबा पर जमकर की तोड़ फोड़, पचास हजार की मांग।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दो प्रतिष्ठत ढाबो पर आबकारी की टीम ने छापा मारकर रिश्वत के नाम पर की लूटपाट कस्टमरों को मारपीट कर भगाया एवं 50000 हजार रुपयो की मांग करते हुए 20,000 रुपयो की वसूली की एवं 5000 काउंटर से निकाले। यहां तक की जब ढाबा मैनेजर मालिक से बात करना चाहा तो मोबाइल छीन ली गई और बात तक नहीं करने दी गई ।आबकारी की टीम ने कहा कि यदि ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें थाने पर ले चल कर पिटेंगे एवं बन्द कर देंगे भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मारने लगे।और धमकी से डरे मेनेजर ने बगल के दुकानदार से कर्ज लेकर 20000 हजार रुपये दिए पर उसके बाद भी सफेद सफारी पहने और चार वर्दी में थे काउंटर में से 5000 रुपए निकल लिए ।उसके उपरांत उन्होंने ढाबे पर मौजूद ग्राहकों को मारपीट कर भगा दिया उसके उपरांत जब आसपास के लोग जुटे तो शोर शराबा होने लगा पर तबतक लोग जा चुके थे।
मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दो प्रतिष्ठत ढाबो से जुड़ा हुआ है। दोपहर लगभग 12.30 बजे सफेद ब्लोरो से 05 लोग पहुंचे जसमे एक व्यक्ति सफेद ड्रेस के सफारी सूट और चार वर्दी में थे पहले कोयला ढाबा पर पहुंचे और चेक किये नाम पता कर चले गए उसके उपरांत नवोदय नगर जीयनपुर पहुंचे और बाबा ढाबा के मैनेजर प्रमोद तिवारी पुत्र स्व0 फूलचंद तिवारी से पूछताछ की और कबाड़ से एक अंग्रेजी शराब की खाली बोतल की फोटो खींच कर मैनजर को हड़काते हुए कहा पचास हजार रुपये मांगते हुए ग्राहकों को भगाने और खाना फेकते हुए कुर्सियां पटकने लगे और कई कुर्सियां तोड़ डाली घबरा कर मैनेजर ने जब मालिक दयाशंकर मिश्र उर्फ पतरु बाबा को फोन करना चाहा तो मोबाइल छीन लिए।और काउंटर में रखा 5000 रुपया ले लिए और कहा कि 50 हजार दो अन्यथा कोतवाली में बंद कर देंगे और ढाबा को सीज कर देंगे पैसा दो तो मैनेजर ने 20000 हजार रुपये बगल के बजाज की एजेंसी से लाकर दिया। फिर ये टीम वही से जीयनपुर की तरफ वापस चली गयी। जिससे ढाबा वालो में दहशत व्याप्त है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि कोई भी टीम जीयनपुर नही गयी है।आख़ीर कौन लोग है जो घटना किये । इसके पूर्व भी रौनापार थाना के बैजाबारी से चार लोग फर्जी आबकारी बन कर वसूली करते हुए पकड़े जा चुके है। ढाबा मालिक दयाशंकर मिश्र ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है पर अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़