आज़मगढ़।
लालगंज।
लालगंज बाजार में ऐतिहासिक दो दिवसीय दशहरे का मेला आज से शुरू हो गया है, कस्बा में सड़क के दोनों तरफ झालरों एवं इलेक्ट्रॉनिक द्वारा पूरी तरह से सजाया गया है वही लगभग दो दर्जन मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है बाजार में चार पहिया वाहन दशहरा एवं भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से रोका गया है, जिससे कि मेंले मे आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसी क्रम में पुराने अस्पताल के सामने न्यू शिवा परिषद लालगंज द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कराई गई है, जिसका पट लालगंज के प्रत्याशी गोरख यादव द्वारा पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर शुभारंभ कराया गया तथा कस्बे में न्यू शिवा परिषद के अलावा सहारा क्लब एकता युवा परिषद तथा आदर्श युवा क्रांति दल द्वारा पूजन कराए जाने के बाद मेलार्थियों के लिए मां का पट खोला गया वही कस्बा के शिवसागर बरनवाल महेश सोनकर विपिन साहू गुलाब कनौजिया अंजनी बरनवाल प्रशांत बरनवाल संजय जायसवाल अनिल राज गुप्त सहित लोगों ने सभी पंडालों के अध्यक्षों एवं सदस्यों से मेले में आने वाले सभी मेलार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो लोगों को आगाह किया वही एसडीएम लालगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि- मेले की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लालगंज कस्बे में लगने वाले मेले को चार जोन में बांटा गया है, जिसमें जगह जगह मैं ऐसे ही एवं पुलिस के जवान होमगार्ड लगाए गए हैं और क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं देवगांव अपने हमराहियों के साथ पूरे मेले का देर रात तक भ्रमण करते रहेंगे।
रिपोर्ट- अंजनी राय
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़