आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को लगभग 01 बजे लंच के समय कक्षा 05 के दो छात्र अजीत कुमार उर्फ जियुत पुत्र रामप्रीत11 वर्ष और मनीष कुमार प्रजापति पुत्र राजमन ने आपस में मारपीट कर ली। मनीष जाकर जब घर पर शिकायत की तो उसके बड़े भाई अनीस कुमार घर से डंडा लेकर आया और क्लास में ही अध्यापको के रहते ही बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया। तब तक दलित बस्ती की दर्जनो महिला पुरुष विद्यालय परिसर में पहुंच कर अध्यापको के साथ अभद्रता और मार पीट करने लगे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। किसी ने 100 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी, दो गाड़ी 100 के सिपाही आ गए और घायल अजीत को सदर खुद ले कर गए जहाँ बच्चे की हालत गम्भीर बनी हुई है। तहरीर दी गई है पर मुकदमा दर्ज नही किया गया था। बाहरी लड़के द्वारा की अध्यापको की मौजूदगी में मारपीट करना और अध्यापको का तमाशबीन बने रहना छात्रों की सुरक्षा पर एक प्रश्रचिन्ह खड़ा कर गया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। प्रधानाध्यापिका माला राय ने कहा कि हम लोग सभी महिलाएं थीं और डर गई थी, क्योंकि हम पर भी हमला कर दिया था।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।