आज़मगढ़।
सरायमीर।
नागरिक संघर्ष समिति के तत्वावधान में सरायमीर कस्बा एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली की असिमित कटौती व बिजली आपूर्ति के लिए लगे तार जर्जर जो हो चुके हैं उनको बदलवाने के लिए तीन सुत्री मांगों के साथ दिनांक 11 अक्टूबर 017 दिन बुधवार को ग्यारह बजे से कस्बे की सभी दुकानें एवं कारोबार बन्द कर विद्युत विभाग के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसपर कस्बा के कुछ चाय व पान की दुकानें को छोड़कर लगभग 85 % दुकानदारों ने दुकानें बंद कर व क्षेत्र के लोगों ने बलिया लखनऊ मार्ग पर पुलिस बूथ के पास जमा होकर धरना प्रदर्शन एवं जनसभा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुकृत रंजन चौधरी ने कहा कि बिजली आपूर्ति की समस्या एवं जर्जर तार के बदलने जैसी समस्याओं को लेकर कई बार विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया परंतु अभी तक इसका समाधान नही हुआ जिससे हमारी समिति एवं क्षेत्र की जनता प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गई। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान ने कहा कि आज हम लोग बिजली से सम्बंधित समस्याओं व बस्ती उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव में हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं अगर ऐसा नहीं हुआ तो नागरिक संघर्ष समिति एवं क्षेत्र के लोग लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन एवं सड़क जाम कर सकते हैं । जनसभा को एम जफर खान, वसी सिद्दिकी, मोहम्मद असलम ने भी सम्बोधित किया। जनसभा के दौरान दो दो बार दो से पांच मिनट के लिए बिजली आपूर्ति की असिमित कटौती से परेशान आक्रोशित जनता बलिया लखनऊ मार्ग पर भी उतर कर जाम परन्तु समिति के सदस्यों के द्वारा समझाए जाने पर सड़क से लोग हटे । साढ़े बारह बजे ऋण मोंचन के कार्यक्रम में फूलपुर जा रही क्षेत्रीय सांसद माननीय निलम सोनकर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया कि आपकी सभी समस्याओं को लेकर मैं आधिकारीयों से बात की है उसको पंद्रह दिन के भीतर हल कर देंगे। एसडीएम निजामाबाद अनिल कुमार सिंह को नागरिक संघर्ष समिति ने सरायमीर क्षेत्र में 18 घंटा बिजली आपूर्ति / बस्ती उपकेन्द्र पर तैनात अभियंता को तत्काल हटाने / उपकेन्द्र पर ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त कर विभागीय व्यवस्था लागू करने जैसी तीन सोत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के एसडीए महोदय ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बिजली विभाग के अधिकारी और आपके समिति में से पांच सदस्यीय टीम के साथ बैठकर सभी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा। उसके बाद धरना-प्रदर्शन एवं जनसभा को समाप्त कर दुकानों खोला दिया परन्तु कारोबार दिन बेकार रहा ।सुरक्षा के मद्देनजर मौके सीओ फूलपुर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।