आज़मगढ़।
सरायमीर।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी , अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह और क्षेत्रीय अधिकारी संतोष कुमार सिंह के द्वारा वांछित अपराधी व वाहन चोरों को धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11 अक्टूबर 017 समय साढ़े चार बजे सरायमीर थाना के एसआई राजीव कुमार , एसआई अखिलेश चन्द्र पाण्डेय हमराही हेड कॉन्स्टेबल विजयी प्रसाद, कॉन्स्टेबल रामलखन सोनकर, कॉन्स्टेबल नीरज कुमार, कॉन्स्टेबल मोहम्मद अरकान के साथ कस्बा व क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 1 मार्च 017 संजरपुर से लूटी गई यूपी 50 ए एक्स 9110 से दो युवक सवार होकर कहीं घटना करने के लिए बस्ती गांव की ओर जा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके बाइक सवारों गिरफ्तार कर पूछताछ एवं तलाशी ली तो उनके पास लूटी गई उपर्युक्त बाइक, 315 बोर का कारतूस , व एक अदद कट्टा बरामद हुआ और वह दोनों बदमाश अपना नाम व पता लौटू मौर्या पुत्र रामाआसरे निवासी नई बाजार सरायमीर, जीशान पुत्र मुमताज निवासी नोनहट्टा सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़ बताया । पुलिस दोनों बदमाशों को अपराध संख्या 188/17 मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित धारा में जेल भेजा।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।