अधिवक्ता द्वारा पत्रावली छिनने व मारपीट से लेखपाल संघ आक्रोशित, थाने में पड़ी तहरीर।

आज़मगढ़।

लालगंज।

देवगाँव कोतवाली  क्षेत्र के कस्बा स्थित तहसील परिसर में मंगलवार की दोपहर एक अधिवक्ता द्वारा रजिस्टर को थप्पड़ मारे जाने एवं गाली गलौज करने से लेखपाल संघ में काफी आक्रोश व्याप्त रहा और देवगांव कोतवाली में उक्त अधिवक्ता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार राय तहसील लालगंज में रजिस्टार कानूनगो पद पर नियुक्त है, रजिस्ट्रार कानूनगो कमलेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि- आज न्यायालय नायब तहसीलदार लालगंज के कक्ष में पत्रावली जो वांछित थी लेकर उपस्थित था, उसी समय अधिवक्ता सत्यदेव पुत्र बैजनाथ जो पेशे से अधिवक्ता है कक्ष में आए और मुझसे अनावश्यक बहस करते हुए मुझ पर थप्पड़ चलाएं तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। मेरे हाथ से पत्रावलियां छीनकर कच्छ में इधर उधर बिखेर दिए तथा देख लेने की धमकी देते हुए बाहर निकल गए।
रजिस्टार कानूनगो ने थाना प्रभारी से संबंधित धाराओं में एफ आइ आर दर्ज करने की अपील की।
समाचार लिखे जाने तक तहरीर दे दी गई थी एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ था।

रिपोर्ट- अंजनी राय

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

              
 

और नया पुराने