आज़मगढ़।
सगड़ी।
बागखालिस बाजार में बहुजन एकता सम्मेलन का हुआ आयोजन।
085 प्रतिशत दलित,पिछडो,मुसलमानों को एक साथ खड़े होने की जरूरत।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बागखालिस बाजार में रविवार को बहुजन एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर इंदु चौधरी के निशाने पर पार्टियों नहीं बहुजन समाज की एकता रही।
उन्होनें कहा कि मान्यवर कांशी राम जी के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर बहुजन एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशिष्ट वक्ता के रूप में काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डाक्टर विजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मान्यवर काशीराम ने 85 प्रतिशत बहुजन समाज को इकट्ठा करके इस समाज को चार चार बार शासन सत्ता में भेजा पर वर्तमान में मनुवादी उसी 85 प्रतिशत समाज की एकता को तोड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सारी एकता इतिहास की जानकारी व महापुरुषों का संघर्ष ही है इन मनुवादियों पर भारी हो सकता है जरूरत है हमे अपने को पहचाने की।यदि यह समाज 20 प्रतिशत मुसलमान और 27 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जन जाति एवं पिछड़ा वर्ग का साथ हो तो हमे शासक बनने से कोई नहीं रोक सकता ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदु चौधरी ने कहा कि- वर्तमान में स्टाक कि चाभी दलित,पिछड़ा,मुसलमान के हाथ मे है ये एक होकर अपने वोट की कीमत पहचाने और जिस तरह मनुवादी व्यवस्था के लोग हर प्रयास कर रहे हैं कि बहुजन समाज इकट्ठा ना हो पाए। इसलिए इन मनुवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से देने का वक्त आ गया है । उनके निशाने पर पार्टीया नहीं बल्कि बहुजन समाज की एकता है ।वर्तमान में आरक्षण पर भी लगातार प्रहार किया जा रहा है। लेकिन हमको यह जानना होगा कि आरक्षण कोई भीख नहीं है। बल्कि गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम है ।बल्कि यह पूना पैक्ट का वादा है वोटो के अधिकार एवं पृथक निर्वाचन क्षेत्र के एवज में दिया गया जो मुआवजा मात्र है ।अंत मे सैयद कम्बर जफर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन श्यामलाल और राजेश ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मेराज खान ने किया, इस मौके पर मोहमद उमैर,अतीकुर्रहमान, श्यामलाल, राजेश, गुलबास एडवोकेट,पुजारी ,सोनू ,रामबृक्ष गौतम,कृपालु,रिजवान मेंहदी,फ़ुजैल,भंते यशवर्धन,राशिद रजा आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़