आज़मगढ़।
सगड़ी।
पुतला फूंकने का प्रयास करते हुए पुलिस से छीना झपटी।
इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगा रानी पद्मावती फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में रानी पद्मावती फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का दर्जनो हिंदू युवा वाहिनी व राजपूत समाज के लोगों द्वारा पुतला फूंका गया ।राजपूत समाज के लोगो ने इतिहास से छेड़छाड़ का निर्माता पर आरोप लगाया गया ।और कालिका मंदिर जमीनहरखोरी से दर्जनो युवाओ ने बाइक जुलूस निकालते हुए जमकर नारेबाजी की और जीयनपुर के मोहम्दाबाद मार्ग पर सड़क पर फ़िल्म के निर्माता का पुतला फूंकने का प्रयास करने में पुलिस से छीना झपटी करते हुए पुलिस ने पुतला फूंकने से रोक दिया और विरोध जता रहे सभी को खदेड़ दिया।
इस दौरान जीयनपुर बाजार में दर्जनो की संख्या में नौजवानों द्वारा हाथ में नारे लिखे हुए बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जीयनपुर बाजार के समस्त नगर का भ्रमण करते हुए संजय लीला भंसाली मुर्दाबाद रानी पद्मावती फिल्म पर बैन लगाओ का नौजवान नारा लगाते हुए फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग की।
एक दिसंबर को रिलीज होने वाली रानी पद्मावती फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया औऱ कहा कि मान सम्मान स्वाभिमान से छेड़छाड़ मंजूर नहीं है। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज समिति के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह,मण्डल अध्यक्ष युवा मानवेंद्र सिंह तोमर,वरिष्ट उपाध्यक्ष अमित सिंह,सूर्य प्रकाश सिंह,अभिषेक मिश्रा,सूर्य प्रताप सिंह,रमाकांत सिंह,विमल राय,अर्पित राय,आशीष सोनकर,सुशिल सिंह,प्रांजल सिंह,यशवन्त सिंह,बजरंग सिंह,लिटिल सिंह,अमरेश सिंह,विक्रम सिंह , राजवंत सिंह , यशवन्त सिंह , मोनू राय आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़