अध्यापक कभी भी रिटायर नही होता- जनार्दन यादव

आज़मगढ़।

सगड़ी।

पूर्व मध्यमिक विद्यालय आराजी देवारा नैनीजोर कोलवा में हुआ विदाई समारोह।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बेहतरीन प्रस्तुति देकर छात्रों ने मनमोहा।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराजी देवारा नैनीजोर कोलवा में शनिवार को शिक्षको के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ पहले माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव ने माल्यार्पन एव दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। जिसमे देवी गीत,स्वागत गीत,सरस्वती वंदना,आदि प्रस्तुत किये।
वही पूर्व में विद्यालय से सेवा निवृत्त हुए प्रधानाध्यापक रामजतन, अर्जुन राम, कृष्णानन्द मिश्र, प्रहलाद सिंह पटेल, कपिलदेव यादव को अंगवस्त्रम, छड़ी, छाता, रामचरित मानस, आदि देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व आये हुए अतिथियों को फुल मालाओ से विद्यालय परिवार ने स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया जनार्दन यादव ने कहा कि- अध्यापक कभी भी रिटायर नहीं होता बल्कि आजीवन वह अध्यापक ही रहता है और समाज में जहां भी किसी भी प्रकार की बुराइयां दिखती है उसके लिए संघर्ष करता है और बुराइयों को समाप्त करने में सहभागी बनता है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए अध्यापक अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करें जिससे आने वाले दिनों में ऐसे अध्यापकों को छात्र गुरु के रूप में आदर्श बना सके । जिस तरह से शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है और छात्रों की बुनियाद कमजोर हो रही है उसके लिए हम सबको जिम्मेदारी उठानी होगी और छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से ही गांव व देश का नाम पूरी दुनिया में फैलाया जा सकता है। पर इसके लिए जरूरी है कि हमें मेहनत और लगन से छात्रों को तैयार करना होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन राम एवं संचालन रविशंकर यादव ने किया इस दौरान आलोक राय, राम मिलन यादव, शशांक शेखर, सुभाष, ममता यादव ,ओम प्रकाश मौर्य प्रधानाध्यापक ,बालेदिन यादव ,बैजनाथ यादव, कन्त किशोर दुबे, जयशंकर सिंह ,अभिराज बेदर्दी ,अंबिका यादव ,वीरेंद्र कुमार शर्मा ,महातम यादव,रामजीवन ,गजेंद्र सिंह ,हरेंद्र सिंह ,बृजभान, जितेंद्र कुमार ,मोहम्मद सादिक ,सीताराम यादव, मनोज राय हरिकेश ,उमापति यादव ,आदि मौजूद रहे अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                        

और नया पुराने