कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शोक संवेदना के बाद प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण।

आज़मगढ़।

शाहगढ़।

मिली खामियां लगाई फटकार, कहा कार्यशैली में करो सुधार नहीं तो होगी कार्यवाही।

प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सठियांव ब्लाक के बिहरोजपुर गांव में भासपा के ब्लाक अध्यक्ष सोम्मर राजभर की बहु की मौत की सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे और वहां से वापसी के दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय की खामियों तथा खुबियों का भी जायजा लिया, उन्हें ग्रामीणों ने अपनी समस्या भी गिनाई।
सठियांव ब्लाक के बिहरोजपुर गांव में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष सोम्मर राजभर की बहु का निर्धन विगत दिवस सर्प के कांटने से हो गया था। इसकी सूचना पाकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पिछडा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इसके बाद लौटते समय वह प्राथमिक विद्यालय का रुख किये। प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई न होने से नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा बच्चों के साथ बैठकर उनके ज्ञान की परीक्षा भी ली। विद्यालय का अभिलेख भी निरीक्षण किया। विद्यालय में रखी पुस्तक इंगलिश स्पीकिंग कोर्स मिलने पर कैबिनेट मंत्री ने सहायक अध्यापक जितेन्द्र को काफी फटकार लगाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री की निगाहें खण्ड शिक्षाधिकारी को बार-बार ढूंढ रहीं थीं, पर खण्ड शिक्षाधिकारी क्षमां शंकर पाण्डेय मौके पर मौजूद नही मिले। इण्डिया मार्का-2 हैण्डपंप को चलाकर देखा। इस प्रकार स्कूल में मिली खामियों पर नाराजगी जाहिर करने साथ-साथ किसी के खिलाफ कार्यवाही न करने के लिये भी कहा। उन्होंने शिक्षकों व सफाईकर्मीयों को चेताया की यदि भविष्य में सुधार नही लाये, तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनकर उसे निराकरण करने की सलाह अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर शशि प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह, देवदास सिंह, राजेश, अमित सिंह, बेलाल जमुडी, सुदर्शन राजभर, गुडलक राय, कमलेश राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                        

और नया पुराने