आज़मगढ़।
लालगंज।
लालगंज स्थानीय विकास खंड के सिकरौरा मरहती मुख्य मार्ग पिहले कई वर्षो से बद से बदतर हो कर पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो गया है, सड़क के दोनों पटरी पर गिट्टियां उखड़कर मुंह चिढ़ा रही हैं। वही सड़क के बीच में कई जानलेवा गड्ढे भी बन गए हैं, हालांकि इसे सही कराने के लिए कई बार संबंधित विभाग को सूचित भी किया गया, लेकिन आज तक उक्त मार्ग की मरम्मत करने की किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने जहमत नहीं उठाईI बता दें कि देवगांव जौनपुर मुख्य मार्ग से होकर निकलने वाला सिकरौरा मरहती मार्ग पूर्व में मंडी परिषद द्वारा बनवाया गया था लेकिन उक्त मार्ग पिछले 5 वर्षों से टूटकर पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है प्रदेश में योगी सरकार जुन तक प्रदेश की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का बिगुल तो बजा दिया लेकिन सिकरौरा मरहती मार्ग गड्ढा मुक्त होने से भी अछुता रह गया जबकि इस मार्ग से ही सिकरौरा, तिरौली, नाऊपुर, अगेहता, बाच्छिनी, मरहती आदि गांवों के सैकड़ो पुरुष,महिलाओं का आना जाना हैI लेकिन उक्त मार्ग टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है जिससे रात के अंधेरे में आने जाने वाले हर राहगीर उक्त गड्ढे में गिरकर घायल हो जाता है उसे सही कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार मंडी परिषद व लोक निर्माण विभाग को सूचना दिया लेकिन आज तक वह मार्ग जस का तस ही बना रहा ग्रामीणों बच्चू लाल चौहान ,लाल बहादुर चौहान, दिनेश ,राजेश ,रामदुलार यादव,शंभू चौहान हीरालाल, लक्ष्मण आदि ने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल मार्ग के मरम्मत की मांग की है जिससे कि होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके I
रिपोर्ट- अंजनी राय
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़