नगर निकाय चुनाव के घोषणा होते ही प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क तेज।

iआज़मगढ़।

सगड़ी।

भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले राधेश्याम कनौजिया के मैदान मे आने से चुनावी सरगर्मी हुई तेज।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ मे चुनाव घोषणा होते ही जहां प्रत्याशियों के जनसंपर्क हुए तेज वहीं पर भाजपा से राधेश्याम कनौजिया को मैदान में उतरने से जहां प्रत्याशियों में हलचल मची हुई है  क्षेत्र लीगो का कहना है कि हमको जो प्रत्याशी चाहिए वो समाज में हर बड़े बूढ़े से आदर से बात करता हो जो समाज के बारे में सोचता हो ऐसे व्यक्ति को हम वोट करेंगे जो हमारे दुख सुख में काम आवे वहीं। राधेश्याम कनौजिया ने कहा कि हम समाज मे भयमुक्त व भाईचारगी की मिसाल पेश करना चाहते हैं नगर पंचायत अजमतगढ़ की जनता हमारे लिए जैसे खड़ी रहती है वैसे ही हम नगर पंचायत अजमतगढ़ जनता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे वहीं। पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता अरविंद जायसवाल ने कहा कि- हमने अपने कार्यकाल में जो कार्य कराए उसको आगे बढ़ाने के लिए ऐसा प्रत्याशी चाहते हैं कि जो आने वाले समय में हमारे नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए और समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करें और समाज में वह नगर के विकास में तत्पर सहयोग करता रहे विकास ही हमारी मानसिकता में बसा हुआ है वही नगर के 10 वार्डों के नगरवासी राधेश्याम कनौजिया का स्वागत किया कहां की ऐसा ही प्रत्याशी हमारे नगर पंचायत को चाहिए जो बड़े बूढ़े से लेकर नौजवानों में आने वाले समय में सही राह पर चलने के लिए उत्साहित करें और हमारे नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में मदद करें वही राधेश्याम कनौजिया को मैदान में उतरने से हर प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। वही नगर पंचायत अजमतगढ़ की जनता एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार कर रही है। मौके पर मौजूद नगरवासियों में राम मिलन साहनी, ललन शर्मा, प्रिंस साहनी, धर्मेंद्र सोनकर, बबलू पटेल, अशोक पटेल, संजय मोदनवाल, प्रमोद शर्मा, पम्मी यादव, अजय यादव, रमेश चतुर्वेदी, सुगा निषाद,राजन बर्मा, रामचंद्र गौड़ उर्फ रामू, सरजू चतुर्वेदी, मुन्नू रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, राधेश्याम रस्तोगी, मुकुंद रस्तौगी, पप्पू हलवाई, हनुमान रस्तोगी, सुदर्शन बर्मा, विश्व रस्तोगी, मुखराज साहनी, विनोद सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

                  
               

और नया पुराने