आज़मगढ़।
सगड़ी।
अजमतगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय घाघरा में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा बच्चों को निशुल्क बैग वितरण किया गया। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्राथमिक विद्यालय घाघरा में बैग का वितरण करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि- सरकार द्वारा बच्चों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है, शिक्षक अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करें। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें,यही बच्चे कल के भविष्य है। शिक्षा के बल पर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है, शिक्षा एक ऐसी चीज है इसको जितना बांटा जाता है उतना बढ़ती है,बच्चों से कहा मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। बालिकाओं के शिक्षा पर बल देते हुए कहा आज महिलाएं भी हर जगह अपना डंका बजा रही है। बस इनका हौसला बढाने की जरूरत है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधाध्यापक राजेन्द्र मौर्य, अध्यापिका मंजू पाण्डेय, गीता वर्मा, नीरज मौर्य,सोनमती सिंह आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- ब्यूरो
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़