आज़मगढ़।
शाहगढ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सोमवार को सठियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रशेखर यादव ने कहा कि विधिक रूप से जागरूक करना प्राधिकरण के प्रमुख उपद्देष्य हैं ।स्वच्छता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सफाई सफाई हमारी प्राचीन परम्परा रही हैं। बेटी बढाओ बेटी पढ़ाओ पर बल देते हुए उन्होंने बेटियों की पढ़ाई पर जोर दिया कन्या भ्रूण हत्या को अपराध के साथ साथ इसे पाप बताया बेटियो से रिश्ता ताह से कम न आके। बेटियां दो फूलो का हित साघती हैं ।बेटी पराई होकर भी पराई नही होती मात पिता का जितना सम्मान बेटी करती हैं उतना बेटा नही करता हैं ।प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसी भी जन उपयोगी सेवा में कमी देखे तो प्राधिकरण को अवगत कराएं ।विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरत मंद को निःशुल्क वकील उपलब्ध कराता हैं ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आस्था जन सेवा संस्थान के प्रबंधक व आयोजक रामअवध यादव ने कहा कि जिला विधिक प्राधिकरण ने आज रघुनाथपुर खुजिया विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर इस क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने का कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय हैं श्री यादव ने कहा कि आम जनता अपने अधिकारों के प्रति जब जागरूक होगी तो तमाम समस्याओं का निराकरण होने में सफलता मिलेगी ।इस अवसर पर किरन शाहू,वसुधा सिंह,सरिता सिंह,ऋचा राय,मीरा यादव,इफ्तेखार अहमद,रामविजय यादव,संपत यादव ज्ञानचंद, शयमसुन्दर यादव, प्रह्लाद मौर्य,अशोक यादव,कमलेश मौर्य,अजीत यादव, डॉ हमज़ा, रामबृक्ष यादव,विनोद राजभर, संतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- ब्यूरो
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़