बाबू शिव पत्तरराय स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल जीवन में अति आवश्यक- कमलेश राय( प्रबंधन एवं समाजसेवी)

सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाबू शिव पत्तरराय स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में रविवार को सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिला स्तरीय अन्ड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट में  प्रथम विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोडरा रहा ।द्वितीय विजेता गांधी इंटर कॉलेज मालटारी रही, तृतीय विजेता पी एस के इंटर कॉलेज गुड़ियाना रौनापार रहा। सांत्वना पुरस्कार सरदार पटेल इंटर कॉलेज चिलबिली को मिला। रविवार को पुरस्कार वितरण हुआ, कबड्डी महिला में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज प्रथम आया। कबड्डी पुरुष में श्रीमती अमरी देवी इंटर कॉलेज छतरपुर को प्रथम पुरस्कार मिला। निबंध में आशा ज्योति इंटर कॉलेज हरैया की श्रेया राय प्रथम स्थान पर रही ।द्वितीय स्थान पर स्नेह लता सिंह ,काजल तृतीय स्थान पर रही ।बैडमिंटन महिला में मोनिका चौधरी प्रथम स्थान के एन सिंह इंटर कॉलेज जीयनपुर की प्राप्त की ।पुरुष बैडमिंटन में राहुल कुमार प्रथम स्थान बी एल बी एन इंटर कालेज महमदपुर को मिला।चित्रकला में प्रथम स्थान श्रेया राय के एन सिंह इंटर कॉलेज जीयनपुर को मिला। खो खो में पुरुष में शिव पूजन सिंह इंटर कॉलेज विजयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।खो-खो महिला में भी शिव पूजन सिंह इंटर कॉलेज प्रथम स्थान प्राप्त किया।  निबंध में आशा ज्योति इंटर कॉलेज हर्रैया की श्रेया राय प्रथम स्थान। स्नेह लता सिंह द्वितीय। काजल तृतीय स्थान पर रही। प्रबंधक कमलेश राय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर उन्होने कहा कि - खेल हमेशा से ही मन और मस्तिष्क को तरोताजा रखने में सहायक रहा है। ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने के लिए आवश्यक है खेल से स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन भी रहता है। जिससे छात्र पढ़ने में आगे निकलते हैं और उनका पढ़ाई में मन लगता है खेल जीवन में अति आवश्यक है।
प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹10000 द्वितीय पुरस्कार विजेता को ₹5000 तृतीय पुरस्कार विजेता को ₹3000 और सांत्वना पुरस्कार के रुप में पंद्रह सौ रुपया दिया गया ।इस प्रकार से सभी खेलों में चार विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रबंधक कमलेश राय ने उनका उत्साहवर्धन किया। पुनः खेलने के लिए अगले साल उन बच्चों को बताया भी संचालन डॉ नितेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार राय, डॉ.अलका राय,  डाँ.नितेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ.मुन्नी राय, डॉ हरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार राय,  भोला साहनी, दिव्य प्रकाश राय, मानवेंद्र पांडे, राममिलन चौहान, डॉक्टर पंकज कुमार राय ,हौसिला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- ब्यूरो

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़।

और नया पुराने