नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा की संकल्प विकास रैली।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। यहां नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित संकल्प विकास रैली में कुछ अलग सा नजारा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही बीजेपी नेताओं में उनके पैर छूने की होड़ मच गई। कुछ नेता हाथ जोड़कर अभिवादन की मुद्रा में खड़े नजर आए।
मंच पर मौजूद भाजपा नेता अपने-अपने तरीके से सीएम योगी का अभिवादन कर रहे थे। सबसे चौकाने वाली बात तब हो गई जब भारत सरकार के एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष व आगरा से बीजेपी सांसद रमाशंकर कठेरिया सीएम योगी के पैरों को छूटे नजर आए।
भाजपा सांसद के पैर छूने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शिवहरे और फिर उनके पीछे मंच पर मौजूद नेता एक-एक कर सीएम योगी का आशीर्वाद लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने महंत वाले अंदाज में झुककर सभी का बांह पकड़ते गए और आशीर्वाद देते गए।
हालांकि इस दौरान कई नेताओं ने सीएम योगी का मात्र अभिवादन किया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री  एसपी सिंह बघेल ने और मंच पर मौजूद महिला नेताओं ने भी हाथ जोड़कर सीएम योगी का अभिवादन किया। सीएम योगी ने भी हाथ जोड़कर सभी को प्रतिक्रिया दी।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

          

              

और नया पुराने