आज़मगढ़।
सगड़ी।
धार्मिक स्थल पर शौच करने को लेकर विवाद,जमकर चले ईट पत्थर ।
दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल ।
विवाद को देखते हुए कस्बे में पुलिस तैनात।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र कस्बा सगड़ी में कब्रिस्तान के स्थान पर शौच करने के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, दो संप्रदायों के बीच मारपीट का मामला होने के कारण सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से 7 लोगों को पकड़कर कोतवाली लाई, इस मामले में दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है, इस संबंध में बताया जाता है कि जीयनपुर कोतवाली के कस्बा सगड़ी कि मुसलिम बस्ती के बगल में कब्रिस्तान है। बगल में ही चौहान बस्ती है। रविवार को चौहान बस्ती के कुछ लड़के कब्रिस्तान पर शौच करने गए थे, इस बीच मुसलिम बस्ती के चार लड़के कब्रिस्तान पर शौच करने से मना करने लगे| इस मना करने पर बच्चों में विवाद हो गया और मारपीट शुरु हो गई,
दोनों बस्तियों के नजदीक होने के चलते मारपीट की सूचना कस्बे में चली गई जिससे दोनों तरफ से काफी लोग इकट्ठे हो गए, इस ईट और पत्थरबाजी में दोनों तरफ से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों में अबरार अहमद शाहिद सालिम आमिर सतेंद्र अमरजीत रणविजय रामनारायण कांति देवी मुख्य है,
दो संप्रदायों के बीच हो रही मारपीट की सूचना पुलिस को मिलते ही उसके हाथ पांव फूलने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आधे दर्जन लोगों को पकड़ा और थाने लाई, पुलिस अपनी कस्टडी में दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया। दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है,मौके पर विवाद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनात की गई है।
रिपोर्ट- ब्यूरो
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़