आज़मगढ़।
सगड़ी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर फरार चल रहे हत्यारोपी को आज सिधारी पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। 8 नवम्बर को रामाशंकर यादव पुत्र भगेलु यादव, निवासी-बरौली थाना-सम्मनपुर, अम्बेडकर नगर का भाई मृतक संत राम मुरली कोल्ड स्टोरेज वेलईसा मे पल्लेदारी का काम कर रहे सुखराम हरिजन पुत्र वंशी हरिजन, निवासी-चकिया दामोदरपुर, थाना-सम्मनपुर, अम्बेडकर नगर द्वारा शराब के नशे मे पैसे के विवाद को लेकर चाकु से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध मे सिधारी थाने में मु0अ0सं0-330/17 धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है , हत्या मे नामजद अभियुक्त सुखराम हरिजन घटना के समय से ही फरार चल रहा था। आज शाम थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय मय हमराहियों के साथ आरोपी को नरौली पेट्रोल पम्प के पास से हत्या मे प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- ब्यूरो
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़