आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय सागर मालटारी गावँ के हनुमान मंदिर के निकट जीयनपुर- बिलरियागंज मार्ग पर देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर से योगेंद्र कुमार(45) पुत्र मुसाफिर निवासी कुदारत, मोती(33)पुत्र शिवबचन निवासी नदौरा घायल हो गए, मोती को हल्की चोट लगने के कारण घर भेज दिया गया, और गम्भीर रूप से घायल योगेंद्र को ग्रामीणों ने इलाज के लिए जिला हास्पिटल भेज दिया, घटना की सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच चुके थे।
रिपोर्ट- ब्यूरो
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़