आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को दिन में 3:30 बजे के लगभग ट्रक कंटेनर में लदे 27 मवेशी को जीयनपुर पुलिस ने पकड़ा। पकड़ कर थाने लाई और आवश्यक कार्य कार्यवाही में जुट गए। प्रभारी कोतवाली प्रभाकर शुक्ला को जीयनपुर से किसी व्यक्ति ने फोन किया की एक कंटेनर ट्रक जिसका नंबर यूपी 79टी 5203 है। इसमें मवेशी लदा मालूम पड़ रहा है ।प्रभाकर शुक्ला ने तत्काल चौकी प्रभारी लाटघाट राजेंद्र मिश्र को इसकी सूचना दी, आजमगढ़ की तरफ से जा रहे नरईपुर पेट्रोल पंप के सामने लाटघाट की तरफ से राजेंद्र मिश्रा और जीयनपुर की तरफ से जा रहे प्रभाकर शुक्ला मय टीम के सहित बीच में ट्रक को घेर लिया ।ट्रक को घिरते ही ट्रक चालक और उसमें दो अन्य सवार कुल 3 लोग उतर कर भाग गए ।एक व्यक्ति रिजवान पुत्र मासूक निवासी हाथी गांव ,थाना देवपुर जिला फतेहपुर को मौके से पुलिस ने पकड़ा ।जिसमें पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि यह कानपुर से बलिया लादकर मवेशी ले जाया जा रहा था ।जीयनपुर थाने पर लाकर मवेशी उतारा गया कुल 27 बैल भरे गए थे ।मवेशी पकड़ने वाली टीम में कोतवाली इंचार्ज जीयनपुर प्रभाकर शुक्ला ,एएसआई कमलनयन दुबे, लाटघाट चौकी इंचार्ज राजेंद्र मिश्र ,एस.आई जितेंद्र राय, कांस्टेबल दीपक ,रामनिवास, इमरान अहमद ,सुरेंद्र यादव आदि रहे।तत्काल मौके पर पहुँचे सी.ओ.सगड़ी सुधाकर सिंह ने बताया कि- इनके ऊपर सक्त से सक्त कार्यवाई की जायेगी, गैगस्टर तक लगाया जायेगा, किसी भी प्रकार की पशु तस्करी करने नहीं दिया जायेगा, उन्होनें सक्त कार्यवाई के लिए मातहतों को निर्देश दिया।
रिपोर्ट- वीर सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़