तहसीलदार को निलंबित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मांग।

आज़मगढ़।

लालगंज।

मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय  कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तहसीलदार मार्टीनगंज   शिव सागर दुबे को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग  के  जिलाध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल द्वारा नियमों  के प्रति ध्यानकृष्ट  कराया  जाना  इतना बुरा लगा की उन्होंने आनन फ़ानन में अगले ही दिन उनकी राइस मिल ही सील कर दिया, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। वह भी स्थानांतरण आदेश  आजाने  के  बाद की गई  कार्यवाई के सन्दर्भ में ज्ञात हुआ है की तहसील मुख्यालय मार्टीनगंज स्थित एक विद्यालय पर क्षेत्रीय सांसद नीलम सोनकर ,दीदारगंज से प्रत्याशी रहे कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा व कार्यकर्ताओ की बैठक चल रही थी, कि अचानक जेसीबी से तहसीलदार के निर्देश पर अतिक्रमण के नाम पर बाजार में ठेला खोंचा व पटरी पर बैठ कर सब्जी बेचने वालो को हटाया जाने लगा, जिससे हंगामे की स्थिति बन गई, और बैठक बीच मे ही रोककर भाजपा कार्यकर्ताओं को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा वार्ता के दौरान   जेपी जायसवाल ने नियमो के पालन की अनदेखी की बात दोहराई, जिससे नाराज तहसीलदार ने अपने ट्रांसफर के बाद जेपी जायसवाल की प्रकाश राइस मिल को बकाये के आरोप में सील कर दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है, तहसीलदार मार्टीनगंज पर पूर्व  में भी विवादास्पद मामलो में मनमानी करने का आरोप  लगाते हुए क्षेत्र के रामजनम विश्वकर्मा , गोरख गुप्ता,ठाकुर प्रसाद सिंह ,दिने श सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह नरेंद्र सिंह, विनीत जायसवाल, अजीत राय सहित सैकड़ों कार्य कर्ताओ ने  तहसीलदर मार्टीनगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।

रिपोर्ट- अरविंद श्रीवास्तव
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
     
              

और नया पुराने