आगरा।
आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-
आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक समय पर एक ही स्थान पर दो अलग-अलग ट्रेनों में शव मिले। दो ट्रेनों में दो शव मिलने पर आगरा कैंट जीआरपी तत्काल हरकत में आई। मामला मंगलवार सुबह का है।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बरेली दादर एक्सप्रेस में एक शव मिला तो वहीं कुछ ही देर बाद सचखंड एक्सप्रेस में एक शव और मिलने से जीआरपी आगरा कैंट में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेजा और शवों के शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए।
आगरा कैंट जीआरपी के इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा का कहना है कि एक शव सचखंड एक्सप्रेस में मिला है तो दूसरा शव दादर बरेली एक्सप्रेस में मिला है। शवों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पंचायत नामा भी भर दिया है। पुलिस के मुताबिक सचखंड एक्सप्रेस में मिले शव की प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान मृतक की जेब से एक टिकट मिली है जो झांसी की है। पुलिस को संभावना है कि सचखंड एक्सप्रेस से मिले शव की शिनाख्त जल्द हो सकती है। वहीं दादर बरेली एक्सप्रेस से मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक बरेली दादर एक्सप्रेस में मृतक व्यक्ति भिखारी सा प्रतीत होता है।
पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है और जब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आगरा।