आज़मगढ़।
लालगंज।
लालगंज आजमगढ़ स्थानीय तहसील परिसर स्थित लेखपाल संघ भवन में उप जिलाधिकारी लालगंज अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ तहसील दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के ग्राम करिया गोपालपुर गांव के अपनी भूमिधरी में निर्माण कराने तथा खेलकूद की मैदान की भूमि का सीमांकन कराने को लेकर काफी गहमागहमी रही बताया जाता है कि आराजी नंबर 713 खेल कूद का मैदान तथा 714 राम शब्द सिंह पुत्र नन्हकूसिंह से भूमिधरी दर्ज है वही तीसरा पक्ष राम उपग्रह सिंह शिव मूरत सिंह द्वारा अराजी नं 713 में ही बैनामा लिए जाने की बात कही गई जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम लालगंज ने एस एचओ देवगांव को जब तक उपरोक्त
अराजी का सीमांकन नहीं हो जाता तब तक किसी भी पक्ष द्वारा काम कराने को लेकर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई इसके अलावा तहसीलदार लालगंज कृष्णानंद तिवारी देख रेख में टीम गठित कर मौके पर जाकर सीमांकन कराने का निर्देश दिया इसके अलावा तहसील दिवस पर कुल 20 प्रार्थना पत्र पुलिस विकास नगर कृषि आदि से संबंधित आये केवल तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया इस दौरान एसडीएम लालगंज अभय कुमार मिश्र तहसीलदार कृष्णानंद तिवारी नायब तहसीलदार प्रियंका जायसवाल संतोष सिंह विजय कुमार सहीत लोग रहे।
रिपोर्ट-अंजनी राय
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़