सफेद बालू के साथ ट्रैक्टर ट्राली हुई सीज ।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गढ़वाल बांध पर मानिकपुर के पास बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली रात्रि 10:30 बजे गश्त के दौरान एस आई अश्विनी मिश्रा व आशुतोष मिश्रा ने पकड़ा। सफेद बालू लदा हुआ पकड़ा और ट्रैक्टर-ट्राली को शीज कर दिया ।बता दें कि अवैध खनन की सूचना पर रौनापार पुलिस पहुंची और सफेद बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आ कर सीज कर दिया और खनन विभाग को सूचना दे दी है। बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र में विगत महीनों से खनन की सूचना मिलती है ।रौनापार थाना क्षेत्र के हिरन ई,चांदपट्टी ,बघावर ,सुरैना, मेघपुर  मे बालू खनन की सूचना पुलिस को रही है ।एकाध टाली पकड़कर पुलिस खानापूर्ति कर देती है। जबकि आए दिन दर्जनों टाली बालू का खनन अवैध रुप से होता रहता है ।रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बालू का खनन होता है।3500 से 4000 टाली बिकता है बालू।
थानाध्यक्ष रौनापार का कहना है इसकी सूचना जब भी मिली है खनन माफियाओं पर कार्रवाई की गई है और खनन की सूचना पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।हमारे क्षेत्र में खनन नहीं हो रहा है।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने