रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष।

मऊ।

मऊ रानीपुर- स्थानिय थाना क्षेत्र के धरमसीरपुर गाँव में रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष बताया जाता है कि रामभवन पुत्र चौथी 50 वर्ष निवासी धरमसीरपुर और उनके पुत्र विजय का बुधवार की सुबह रास्ते को लेकर पटिदारों से विवाद हो गया विवाद इतना बढ गया कि लाठी-डंडे से लेकर कुल्हाड़ी तक चले जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है।

 48 घंटे बीतने के बाद भी चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम।

 रानीपुर मऊ स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर बाजार में मोबाइल की दुकान पर नए साल की रात में हुई थी चोरी लेकिन 48 घंटे बीत जाेने के बाद भी अब तक रानीपुर थाना प्रभारी चोरों का पता नहीं लगा पाये है और नहीं सुराग अब देखना यह है कि जहां बाजार में रानीपुर थाने की व 100 नंबर की गाड़ी जो  रानीपुर बाजार में ही खड़ी होती है जब वहां पर रात में चोरी हो जा रही है तो अन्य बाजारों में दुकानदारों का क्या हाल होता है जो डर के मारे दुकानों पर पहरा देने को मजबूर हैं लेकिन पुलिस प्रशासन चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है केवल दिखावे के लिए ही पुलिस अपना छानबीन के नाम पर दुकानदार भाइयों को आश्वासन दे रही है लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है वही जब रानीपुर थाना प्रभारी से पूछा गया कि इस मामले में क्या हो रहा है तो उनका कहना है कि अभी छानबीन चल रही है।

कोपागंज रोडवेज बस स्टॉपेज पर लापरवाही हुई  मातहत अधिकारियों कर्मचारियों की खैर नहीं।

 मऊ- आज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आजमगढ़ के RM श्री धर्मेन्द्र नाथ को उनके कार्यालय जाकर 5 सूत्रीय ज्ञापन पत्रक देते निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र " बाबा "  साथ में सेना की राष्ट्रीय संगठन मंत्री नसरीन फात्मा व राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय प्रभारी उमेश यादव ।

5 सूत्रीय ज्ञापन पत्रक में आजमगढ़ मंडल में रोडवेजयात्रियों के सुविधा सहयोग सम्मान के क्रम में ज्ञापन सौंपा गया ।

श्री यादव ने ज्ञापन पत्रक प्राप्त करते ही अति प्राथमिकता से निर्देश दिया कि कोपागंज बस स्टॉपेज पर बस न रुकने की शिकायत पर संबंधित मातहत अधिकारियों कर्मचारियों  की खैर नहीं ।
आज यह ज्ञापन 3 / 45 PM पर दिया गया ।  श्री यादव ने कहा कि राजश्व नुकशान एक मिनट भी मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा । विदित हो कि मेरे मांग पर अविलम्ब श्री यादव ने कोपागंज में स्टापेज प्रदान कर वहाँ एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई थी । विदित हो कि RM श्री धर्मेन्द्र नाथ यादव बड़े ही कर्मठ लोकप्रिय व जागरूक अधिकारी है ।
पूर्व में भी श्री यादव ने सेना के ज्ञापन पर अति प्राथमिकता से सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किया था ।
सेना की गतिविधियों पर अपना सम्पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए कि खास तौर पर महिला यात्रियों की सुविधा सुरक्षा पर मैं विशेष रूप से गंभीर हूँ ।  ऐसे शानदार दमदार लोकप्रिय अधिकारी के प्रति निर्भया सेना का प्रचंड समर्थन है ।

20 किलो गाजे के साथ  एक व्यक्ति गिरफ्तार।

 ब्यूरो मऊ। मधुबन थाने की पुलिस ने एक बोरी में 20 किलो से अधिक गांजे के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मधुबन थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बेलौली तिराहे पर बाइक से 1 बोरी में लगभग 21 किलो गांजा लेकर जा रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया, पुलिस को देखते ही एक तस्कर फरार हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर धर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम बब्बन यादव पुत्र हरदेव निवासी हसनपुर थाना मधुबन मऊ बताया। पकडे गए तस्कर ने बताया कि उसका साधु यादव नाम का दोस्त था जो फरार हो गया है। वह दोनों मिलकर एक बोरी गांजे को बेचने जा रहे थे। थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 05/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के पास से सुपर स्प्लेंडर यूपी 54 यू 3264 को एमवी एक्ट में सीज किया गया।

वरिष्ठ चिकित्सक चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ0 रितेश कुमार ने कहा की ठण्ड मे अपने बच्चो का सर व पैर ढक कर रखे।

मऊ/फातिमा हॉस्पिटल के जानें माने व वरिष्ठ चिकित्सक चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ0 रितेश कुमार (शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ)ने जिले के सभी माता पिता से आग्रह किया है।कि इस कड़ाके ठण्ड के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान रखें।व ठण्ड के समय बच्चों का हमेशा सर व पैर ढक कर रखें।
डॉ0 रितेश कुमार जी का इस संबंध में कहना है।कि  इस ठंड के  मौसम में जन्मजात व खासकर छोटे बच्चों को ध्यान देने की आवश्यकता है। व इस कड़ाके की ठंड के मौसम में सभी बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों का खासकर उनके सर और पैर को ढककर रखें।बच्चों में ज्यादा दिन तक रहने वाले सर्दी जुकाम निमोनिया आदि भी हो सकता हैं। इसलिए बच्चों के प्रति लापरवाही न बरतें ।तथा  समय से इलाज करे व इस संबंध में आप अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें। तथा बचाव संबंधित जानकारी देते हुए सभी जनपद वासियो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को मऊ  नगर पालिका  के अध्यक्ष मु० तैयब पालकी ने दिखाई हरि झडी।

मऊ-  स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को मऊ  नगर पालिका  के अध्यक्ष मु० तैयब पालकी द्वारा हरी झङी दिखाकर अधिषाशी अधिकारी आशीष ओझा के नेतृत्व मे रवाना किया जो नगर पालिका से  सदर चौक बालनिकेतन आजमगढ तिराहा होते हुए मुंशीपुरा अर्जुन लाल अग्रवाल के निवास के सामने समापन हुआ।जिस अभियान मे श्री गंगा-तमसा सेवा मिशन और मदीना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ सहित नगर पालिका के कर्मचारीयो ने हिस्सा लिया उक्त अवसर पर अधिषाशी अधिकारी ने मऊ नगर को साफ सुथरा सुन्दर और स्वच्छ  बनाने की अपील की ताकि सर्वेक्षण अभियान मे मऊ को प्रथम स्थान प्राप्त हो उक्त अवसर पर श्री गंगा-तमसा सेवा मिशन के संरक्षक श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इस अभियान को जन जन तक पहुचाने की अपील की और कहा की स्वच्छता ही स्वस्थ होने के गुण है बिना स्वच्छ स्वस्थ नही हो सकते मिशन के नगर महामंत्री छोटेलाल गांधी ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा की स्वच्छ मऊ नगर और स्वस्थ भारत के निमार्ण मे मिशन द्वारा स्वच्छ एंव  सफाई अभियान कार्यक्रम  वार्ड स्तर पर किया जायेगा।।

 मऊ में शिमला व नैनीताल जैसी सर्दी व ठंड।

 मऊ- नए साल की पहली सुबह कंपकपाती ठंड लिये और कोहरे में लिपटी हुई आयी। उत्तर-पश्चिम से आने वाली सर्द हवा से मऊ समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मऊ की सर्दी सोमवार को शिमला और नैनीताल की ठंड के बराबर है। शिमला का अधिकतम तापमान 12.2 और नैनीताल का 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा।  पिछले चार दिनों में मऊ के अधिकतम तापमान में दस डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। दिन के तापमान में गिरावट आने से ठंड और गलन अधिक महसूस हो रही है। घने कोहरे के कारण धूप निकली ही नहीं इससे दिन में शीतलहरी जैसे हालात थे।   मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मैदानी भागों में कोहरा और सर्दी दोनों एक साथ बढ़ी है। जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है। यह सिस्टम बहुत अधिक सक्रिय नहीं है लेकिन इसकी वजह से चलने वाली ठंडी हवा से हांड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने लगी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती सिस्टम विकसित हो गया है। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा। जनवरी के प्रथम सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था, जो सही साबित हुआ। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर अभी बना रहेगा।

 जनपद के मान्यता प्राप्त मदरसो मे नया कलैंडर  जारी।

मऊ – जनपद क्षेत्रो मे मान्यता प्राप्त मदरसो  मे नया कलैंडर जारी प्राप्त  जानकारी के  अनुसार  उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त 16 हज़ार 806 से ज्यादा मदरसों का नया कैलेंडर जारी. मदरसों में होगी दशहरा, दिवाली और रक्षाबन्धन की छुट्टियां बुधपूर्णिमा और महावीर जयंती के दिन भी रहेगा मदरसा बन्द मदरसों को मिलने वाला 10 दिन का विशेष अवकाश बन्द मदरसा टीचर विशेष अवकाश का रमजान, मोहर्रम में करते थे इस्तेमाल योगी सरकार ने मदरसों की छुट्टियों में भी कटौती किया मदरसों की छुट्टी का नया कैलेंडर नये साल से लागू हुआ मदरसों में 92 के बजाय 86 दिन ही मिलेगी छुट्टी मदरसों में जाड़े की छुट्टियाँ 26 दिसम्बर से 5 जनवरी करने का आदेश 1 अप्रैल 2018 से 30 सितम्बर तक मदरसा 8 बजे से 1 बजे तक चलेगा 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक मदरसा 9 बजे से 2 बजे तक चलेगा मदरसों में जुमे के दिन होगा साप्ताहिक अवकाश प्रदेश के सभी 16 हजार 806 मदरसों में एक साथ टाइम टेबल लागू मदरसों के कुछ अवकाश को सरकार ने किया बन्द मदरसों में दूसरे मज़हब की छुट्टियों को बढ़ाया गया ।

 वृद्ध महिला का मिला शव ।

मऊ,, - मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बंदी घाट नदी के किनारे वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई बताया जाता है कि कदिया पत्नी स्व० विक्रम 75 वर्ष निवासी भातकोल थाना मुहम्मदाबाद परिजनों के मुताबिक पति के गुजरने के बाद दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिनका इलाज पंद्रह बीस वर्षों से चल रहा था मंगलवार की रात खाना खिलाकर सभी सो गये सुबह जब चाय देने गए तो वृद्ध कदिया घर में नहीं थी आनन फानन में परिजनों ने इधर उधर खोजबीन शुरू कर दिया किसीने बताया कि नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हालत गंभीर।

 मऊ, - सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के रणबीरपूर निवासिनी ज्योति पुत्री बीरेंद्र 16 ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया हालत गंभीर होने पर चिकित्सार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

दक्षिण टोला में हुई मारपीट।

मऊ - स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र मुहल्ला दखिन टोला निवासी राकेश कुमार पुत्र बैजूराम भारती मारपीट में घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरी मुआयना कराया।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने