आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के उत्तर तरफ एक निजी विद्यालय में अवैध शराब का धंधा हो रहा था।उस स्कूल से 36 ड्रम शराब पकड़ी गयी।प्रति ड्रम 200 लीटर का होता है ।शराब बनाने वाली भी मशीन पाई गई।
बुधवार को दिन में लगभग 5:00 बजे मुखबिर से आबकारी विभाग को सूचना मिली कि यहां पर अवैध शराब का धंधा होता है ।जीयनपुर पुलिस और आबकारी टीम की मदद से उसी स्कूल में छापा मारा गया तो वहां शराब से संबंधित सारे उपकरण बरामद किए गए ।पुलिस पहुँची तो वहाँ 36 ड्रम में अवैध शराब बनी मिली ।सिकंदरपुर गांव के उत्तर उसी गांव के एक निवासी व्यक्ति का निजी विद्यालय कुछ दिन पूर्व खोला गया था। वह विद्यालय लगभग 6 माह चला इसके बाद बंद हो गया था। तभी से खंडहर के रूप में वह विद्यालय था उस विद्यालय की तरफ कोई आता जाता तक नहीं था ।जिससे किसी को भनक नहीं थी कि वहां पर इस प्रकार का कार्य होता है ।किंतु मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्यमंत्री के क्षेत्र में दौरा के 1 दिन पूर्व ही यह बड़ा खुलासा किया है ।देर शाम तक इससे संबंधित लोगों में लिप्तता की छापेमारी क्षेत्र में होती रही। सूचना पर तत्काल मौके पर सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।समाचार लिखे जाने तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका था ।मौके पर से सिर्फ शराब मशीन व अन्य उपकरण बरामद की गई थी।
रिपोर्ट- वीर सिंह
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़।