थाना प्रभारी खीरी विपिन कुमार की अगुवाई मे चला एन्टी रोमियो अभियान।

लखीमपुर खीरी।

एन्टी रोमियो प्रभारी एस आई अन्सार रिजवी की पैनी नजर ने उड़ाई शोहदो की नीदे।

चौकी प्रभारी अरविन्द राय की सक्रियता के चलते होने से बचा खून खराबा।

लखीमपुर खीरी -खीरी टाउन सरकार की महिलाओ व छात्राओ की सुरक्षा की मंशा को परवान देते हुए रोजाना की भांति आज भी कस्बा खीरी मे एक सघन एन्टी रोमियो अभियान चलाया गया ।आज ग्यारहवी शरीफ के त्योहार के मद्देनजर इस अभियान की कमान स्वय थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सभाली ।

हालांकि एन्टी रोमियो टीम के खीरी क्षेत्र प्रभारी एस आई अन्सार रिजवी ने गली कूचो मे घूम घूमकर मनचलो और शोहदो की नीदे हराम कर रखी है ।थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि त्योहार के जुलूस मे महिलाए व बच्चे निडर होकर आनन्द ले सके इसलिए विशेषकर आज के इस अभियान को वरीयता दी गयी है ।टीम मे चौकी प्रभारी अरविन्द राय, एस आई अन्सार रिजवी महिला व पुरुष कांस्टेबल टीम  ने थाना प्रभारी की अगुवाई मे समूचे कस्बे की गली कूचो मे भ्रमण कर नागरिको को सुरक्षा का एहसास दिलाया ।तथा जुलूस की निगरानी भी की ।टोली बनाकर घूम रहे तथा नुककडो पर बैठे नवयुवको को न केवल समझाया बल्कि अनावश्यक घूमने व जमावड़ा न लगाने भी हिदायत दी ।सडको पर तेज गति से वाहन चलाने तथा तेज धवनि वाले हार्न वाले वाहन चालको को भी रोक रोक कर कडी चेतावनी दी ।अभियान के दौरान नागरिको से व महिलाओ से बात चीत भी की ।एन्टी रोमियो अभियान के रूप मे पुलिस के जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध ने संभ्रांत लोगो के चेहरो पर खुशी जगाई है पुलिस का जनता के प्रति यह मैत्रीपूर्ण रवैया सुरक्षा और न्याय के प्रति आशावादी कदम माना जा रहा है ।इसके अलावा आज जिला पॅचायत इन्टर कालेज के पास दो पक्षो मे कहा सुनी के चलते लाठिया बजने की नौबत आ गई वहा मौजूद लोगो ने बताया कि चौकी प्रभारी अरविन्द राय ने तत्काल मौके पर पहुच कर स्थिति को काबू कर लिया वर्ना खून खराबा की स्थिति आ गयी थी ।दोनो पक्षो को थाने ले जाया गया ।बहरहाल खीरी पुलिस की पैनी नजर की समूचे शहर मे सराहना हो रही है ।

और नया पुराने