कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन, डी.आर.एम को स्टेशन मास्टर के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

गाजीपुर

ग़ाज़ीपुर। महुमदाबाद तहसील के अंतर्गत यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन और डी.आर.एम को स्टेशन मास्टर के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें डॉक्टर जनक कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच कर धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

 प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि यह स्टेशन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के पैतृक गांव में आता है ।उसके बाद भी यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि गाजीपुर बलिया रेलवे खंड का यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पूर्वांचल के बड़े स्टेशनों में से एक है। इस स्टेशन से देश के कोने कोने से लोग आवागमन करते हैं। इस स्टेशन से रेलवे विभाग को करोड़ रुपये का सालाना आय होने के बावजूद सुविधा के मामले में यह स्टेशन आज भी पिछड़ा हुआ है। स्टेशन के सुंदरीकरण व प्लेटफार्म के नाम पर जमकर धन का बंदरबाट किया जा रहा है। इसके संदर्भ में प्रमुख रूप से मांग प्रेषित की गई है कि स्टेशन की सुन्दरीकरण भवन निर्माण व प्लेटफार्म निर्माण की जांच कराई जाए, आरक्षण काउंटर को दलालों से मुक्त कराया जाए, प्लेटफार्म पर रात्रि प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए, स्टेशन पर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस चौकी स्थापित कराई जाए, स्टेशन पर गोंदिया, हरिहरनाथ, गंगा कावेरी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया जाए, महिलाओं के लिए शौचालय उपलब्ध कराया जाए और साथ में सीसी टीवी कैमरा की पूर्ण रूप से व्यवस्था की जाए। इस मौके पर जनक कुशवाहा पूव प्रत्याशी जयप्रकाश यादव प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस, आंनद राय गिरजदत्त दुबे, सुकुरुल्ला वारसी, बंसीधर तिवारी, बदरीनाथ पांडेय,  जैनेश, पंकज, इरफान खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद

रिपोर्ट: परमहंस सिंह

और नया पुराने