मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
20 दिसम्बर को नामांकन एव 24 दिसम्बर को चुनाव।
वैधता की जांच 21 दिसम्बर एव वापसी 21 दिसम्बर को।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी के छात्र संघ चुनाव वर्ष 2018--19 का बिगुल बजते ही छात्रों ने खुशियां मनाते हुए प्रचार में जुट गए।जहाँ नामांकन पत्रों की खरीद एव प्राप्ति 18 एव 19 दिसम्बर को 11बजे दिन से दोपहर 01 बजे तक होगी एव नामांकन 20 दिसम्बर को 11बजे दिन से 02 बजे दोपहर तक होगा।
वैधता की जांच 21 दिसम्बर को 11बजे से 01 बजे तक एव नाम वापसी 21 दिसम्बर को दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक होगी एव उसी दिन 21 दिसम्बर को ही वैध प्रत्याशियों की घोषणा 4.30 बजे शायम की जाएगी।
छात्र संघ चुनाव एव मतगणना 24 दिसम्बर को 8.30 बजे प्रातः से 1.30 बजे तक मतदान किया जायेगा।और 2.30 बजे से मतगणना की जाएगी।मतगणना के बाद 24 दिसम्बर को ही जीते प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। निर्वाचन अधिकारी डाक्टर कैलाश नाथ गुप्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है छात्रों को लिंगदोह समिति के नियमानुसार कार्य करने होंगे। नियमो का उलंघन करने पर पर्चा निरस्त कर दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को कालेज के आसपास से बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दे दिए गए है।छात्र नेताओं ने कालेज प्रशासन से कई बार जल्द चुनाव कराने की मांग कर चुके थे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्रों का गुट अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुट गए है।