मऊ। उत्तर-प्रदेश के मऊ जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाये जाने को लेकर स्वाट टीम व कोपागंज थाना की पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर असलहा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
गिरफ्त में तीनों अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, तीन रिवाल्वर व आठ तमंचा सहित कुल 12 अवैध असलहा तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि इन सभी असलहों को जनपद मऊ, आजमगढ़, देवरिया व बलिया जैसे जिलो में बेचते हैं तथा इन असलहों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बेचा जा रहा था। साथ ही असलहों की अपेक्षा कारतूस कम होने के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि ये कारतूस केवल असलहों को चेक करवाने के लिए पास में रखें है।
इसका खुलासा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जनपद के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर द्वारा दी गई।
आपको बताते चले कि जनपद में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने अभियान में स्वाट टीम व थाना कोपागंज पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब तीन अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुख्तार पुत्र स्व.अब्दुल जब्बार निवासी कारखाना जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ व सोनू कुमार पुत्र भोला निवासी चकजाफ़री थाना मुहम्मदाबाद तथा बृजभान पुत्र शिवलाल मौर्या निवासी जमुआ थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया। तीनो अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, तीन रिवाल्वर व आठ तमंचा सहित कुल 12 अवैध असलहा तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि इन सभी असलहों को जनपद मऊ, आजमगढ़, देवरिया व बलिया जैसे जिलो में बेचते हैं तथा इन असलहों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बेचा जा रहा था।
रिपोर्ट- ज्ञानेन्द तिवारी