मालटारी छात्र संघ चुनाव के लिए कुल पदों के लिए विके 10 पर्चे।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

चुनाव 24 दिसम्बर को, नामांकन 20 दिसंबर को होगा।

छात्र नेता हाथ जोड़कर और पैर पकड़ कर गिड गिडा कर मांगते रहे वोट।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 10 पर्चे बिके। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो , महामंत्री पद के चार  , उपाध्यक्ष पद के लिए तीन और शिक्षा संकाय के लिए एक पर्चा बिका । चुनाव 24 दिसंबर को और नामांकन 20 दिसंबर को होगा। चुनाव अधिकारी डॉक्टर कैलाश नाथ गुप्त ने बताया चुनाव लिंगदोह कमेटी के अनुसार भी होगा अगर इसका कोई पालन नहीं करेगा तो उसका पर्चा निरस्त कर दिया जाएगा। 

साथ ही सभी छात्र नेताओं को निर्देश दिया कि वे अपना बैनर और पोस्टर हटवा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। चुनाव  घोषित होते ही छात्र नेताओं में सरगर्मी बढ़ गई है। छात्र नेता घर घर घूमकर प्रचार-प्रसार में लग गए हैं।श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्र संघ चुनाव के लिए 20 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक नामांकन होगा। 21 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक वैधता की जांच होगी।वही 21 दिसंबर को ही दोपहर बाद 1 बजे से अपराह्न   3 बजे नाम वापसी साथ ही  शाम 4:30 बजे वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

 24 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक मतदान होगा । अपराह्न 2:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी  मतगणना समाप्त के बाद जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी । यह जानकारी चुनाव अधिकारी डॉ कैलाश नाथ गुप्त ने और विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामअवध  सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दी है।

और नया पुराने