मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
टीम गठित के बाद भी दबंग नही करने दे रहे पैमाइस।
पुलिस,प्रशासन बना रहा मूक दर्शक।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज थाना अंतर्गत ग्राम गोंदापुर में आराजी नम्बर265 सरकारी अभिलेख में चक मार्ग दर्ज है। पर पूरा चकमार्ग दबंगो ने अतिक्रमण कर खेत मे मिला लिया है।जिसके लिए ग्रामीणों ने दर्जनों बार तहसील पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें 5 जून 2018,से 28 सितम्बर 2018 तक पांच बार चकमार्ग की शिकायत लिखित की गई पर लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट अधिकारियों को देकर मामला दबा दिया गया।
छह माह बीतने के बाद भी चकमार्ग से अतिक्रमण नही हटने के बाद पुनः ग्रामीणों ने शिकायत की जिसपर 17 नवम्बर को सात लेखपालो की एव पर्याप्त पुलिस बल लगाकर पैमाइस कर अतिक्रमण हटाने का आदेश एसडीएम सगड़ी ने दिया। और टीम ने सीमांकन तो कर दिया पर पत्थर नही गाड़ा। पुनः 22 नवम्बर एव 16 दिसम्बर को पुनः लेखपालो की टीम और पुलिस बल पहुंचा पर दबंग चक मार्ग की पैमाइस नही करने दिए। जिसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा तो दर्जनों की संख्या में महिलाएं,बच्चे और पुरूष तहसील पर हाथो में तख्तियां लिए नारे बाजी करते हुए तहसील समाधान दिवस पर बैठे अधिकारियों के समक्ष पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। जिसपर तहसीलदार अरबिंद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पुनः चकमार्ग की पैमाइस करने का निर्देश दिया और जो न माने उनके ऊपर मुकदमा कायम कर कार्यवाही किया जाय। वर्ष 1983 में चकबन्दी की गई तभी से चकमार्ग पर दबंगो ने कब्जा कर लिया जबकि 250 घरो की बस्ती मेड के रास्ते गुजरती है। इतना ही नही यदि गांव में कोई बहु,बेटी की शादी पड़ती हो या बीमार मरीज को भी बाइक अथवा पैदल लेकर जाना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को कईयों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि गवई राजनीति के चलते 250 परिवारों का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध होने का ग्रामीण आरोप लगा रहे है। मौके पर दसई,सागर,कन्हैया, सतेंद्र यादव,संतोष,अच्छेलाल,अरबिंद आदि रहे।