ग्रामीण डाक सेवको ने कार्य ठप कर किया प्रदर्शन।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना सुरु।

हड़ताल की वजह से ग्रामीण इलाकों में वितरण सहित अन्य कार्य प्रभावित।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में उपडाकघर सगड़ी से जुड़े ग्रामीण डाक सेवकों ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से ग्रामीण डाक सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है।


ग्रामीण डाक सेवकों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपडाकघर सगड़ी पर जमकर नारेबाजी एव प्रदर्शन किया। और सरकार विरोधी नारे लगाए। हड़ताल की वजह से मालटारी,बोझिया महुलिया,मुहम्मदपुर,अमुआरी नरायनपुर,खालिसपुर, बेरमा आदि डाकघर के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से ग्रामीण डाक सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी है। हड़ताल लम्बी खींची तो लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।ग्रामीण डाक सेवकों दस मांगे रखी है। जिनमे मुख्य रूप से जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट 2016 से लागू किया जाय। ग्रेजुटीं डेढ़ लाख से पांच लाख किया जाय,जीडीएस कमेटी द्वारा मागित ई एस आई ई पी एफ योजना जीडीएस के लिए लागू की जाय,जीडीएस के निवेदन पर समिति स्थानांतरण पर छूट दिया जाय,आदि मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। प्रदर्शन करने वालो में मिथिलेश मिश्र,गोविंद कुमार ,रजनीश,राजेश,रामाश्रय,गिरीश,जयप्रकाश,पन्नालाल,केदार,दीपचंद,नन्दलाल,गनपत आदि रहे।

और नया पुराने