आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील के शिव कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुर्क पड़री में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बच्चों का टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रीमती दुर्गावती देवी ने कहा कि- टीकाकरण के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, उनको होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाव रहेगा, टीकाकरण के माध्यम से कई ऐसी बीमारियां हैं, जो जानलेवा है जिससे बचा जा सकता है, उन्होंने अभिभावकों से भी निवेदन किया कि बच्चों को टीकाकरण करा कर उनका जीवन सुरक्षित करें। इस मौके पर सहायक अध्यापिका उर्मिला देवी मान्ति देवी, लिपिक रामनाथ यादव, एनम गायत्री देवी, सुनीता देवी आंगनवाड़ी, उर्मिला सहायिका, संगीत (आशा) सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- वीर सिंह