अयोध्याधाम।
रिपोर्टर - सुरेश कुमार मिश्र
थाना प्रभारी हैदरगंज आलोक वर्मा ने डायल 100 पर बैठ कर सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को लिया हिरासत में।

थाना हैदरगंज अन्तर्गत डायल 100 पीआरबी 0937 पर बैठ कर सेल्फी लेने वाले हिमांशु विश्वकर्मा को हैदरगंज पुलिस ने ग्रिफतार कर लिया है।