मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
मछली पालक ने उपजिलाधिकारी सगड़ी को सौंपा ज्ञापन।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ सुभाष नगर वार्ड 02 में स्थित पोखरे में मछली पालन करने के लिए बिनोद सोनकर पुत्र मोती सोनकर ने नगर पंचायत अजमतगढ़ से 4 साल के पट्टे में लिए गए पोखरे में मछली पालन का काम करता है।
पोखरे से सटे चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का दूषित पानी पोखरे में गिराए जाने से एक कुंतल मछली मर गई का आरोप लगाया गया। बिनोद सोनकर ने उपजिलाधिकारी सगड़ी को ज्ञापन सौंपकर मांग की की पोखरे से सटे चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल है। जिसका दूषित पानी आने की वजह से पोखरे में पालन की गई मछलियां मर जा रही है। वही हमने इसकी शिकायत कई बार थाने से लेकर तहसील तक किया। पर विद्यालय के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जो आज सोमवार के दिन विद्यालय द्वारा दूषित पानी व गंदा कूड़ा कचरा डालने के वजह से आज हमारी एक कुंतल मछली मर गई।