जीयनपुर बाजार में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस बाल बाल बचे यात्री।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

बाइक सवार को बचाने में पुलिया पर चढ़ी बस।

घण्टो लगा रहा जाम पुलिस ने जेसीबी से हटाया।

सगड़ी।

सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी शिवपुर से गोरखपुर नौतनवा के लिए शादी में जा रही एक लग्जरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रात्रि लगभग साढ़े चार बजे भोर में बाजार के दक्षिण मछली मार्केट के समीप पुलिया पर बने नाले पर चढ़ गई।

 जिससे यात्रियों की जान आफत में पड़ गई यह तो शुक्र था कि बस दुर्घटनाग्रस्त होकर ही रह गई और समस्त यात्री बाल-बाल बच गए ।जिससे  पूरे दिन आजमगढ दोहरीघाट मार्ग जाम से झुझता रह।जिससे यात्री और सवारी गाड़ियां को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।काफी मशक्कत के बाद देर शाम पुलिस ने जेसीबी लगवा कर बस को खिंचवा कर पुलिया से हटाया तब जाकर जाम से निजात मिल सकी।

वही शिवपुर वाराणसी से नौतनवा नेपाल बार्डर पर शादी में जा रही बस जो पूरी भरी हुई थी ज्यो जीयनपुर मछली मार्केट के पास पहुंची की सामने से आरहे ट्रक और तभी बीच से ट्रक को ओवरटेक कर एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के लिए बस साइड हुई तो पुलिया को तोड़ती हुई पुलिया के ऊपर चढ़ गई।जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाओं सहित पुरुष बाल बाल बचगए। सुबह पांच बजे से लेकर अभी तक जाम लगा रहा।मोके पर पहुंची पुलिस जाम को हटवाने के लिए जे सी बी बुलाकर देर शाम जाम हटवाया ।पर यात्रियों की फजीहत पूरे दिन होती रही।

और नया पुराने