दो दिवसीय जिला स्तरीय बालीबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमो ने किया प्रतिभाग।

ढकवा मुबारकपुर की टीम ने मोहम्मदपुर को हराकर जीता खिताब।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के छत्तरपुर नत्थूपुर गांव में दो दिवसीय जिला स्तरीय बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन 26 एव 27 जनवरी को किया गया। जहाँ देर रात्रि तक चले मुकाबले में ढकवा मुबारकपुर में फाइनल में मोहम्मदपुर बिलरियागंज की टीम को 15---8 ,15 --13 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमो ने प्रतिभाग किया। खचा खच भरे मैदान और दर्शको के हुजूम ने बेहतरीन बालीबाल प्रतियोगिता का जमकर लुप्त उठाया।

वही पहले सेमी फाइनल मैच में ढकवा मुबारकपुर ने छत्तरपुर नत्थूपुर को कांटे की टक्कर में15---6,15--11से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तो दूसरे सेमीफाइनल मैच में महमदपुर बिलरियागंज की टीम ने लखनऊ हास्टल की टीम को 15--13,15--12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।फाइनल मैच में कांटे की टक्कर में ढकवा की टीम ने 15---8,15--11से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा कर लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएचयू की प्रोफेसर डाक्टर इन्दु चौधरी ने किया और समापन प्रमुख अजमतगढ़ बन्दना सिंह ने करते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। डाक्टर इन्दु चौधरी ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।सरकार को ग्रामीण खेल कूद को बढ़ावा देने से बेहतरीन प्रतिभाएं उभर कर देश स्तर पर नाम रोशन कर सकती है ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओ की कमी नही है बस जरूरत है। ऐसे खिलाड़ियों के संरक्षण की। खेल को कभी भी राजनीति अलग रखना होगा। तभी गांव की प्रतिभाओं को सम्मान मिल सकता है। गांव के कई खिलाड़ी देश दुनिया मे अपना जौहर दिखा कर देश का नाम रौशन कर रहे है। रेफरी नौसाद एव मुन्नान रहे।अन्य में सैयद कम्बर जफर,मोहम्मद रिजवान अहमद,सरफराज खान,फुरकान खान,एहसान मास्टर,डाक्टर अशद इदरीश, सुभहान खान,आदि रहे।

और नया पुराने