आज़मगढ़।
सरायमीर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के स्कूलों, कालेजों, मदरसों, सरकारी एवं गैर सरकारी सभी संस्थाओं पर भारी उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्र के दारूल अरकम एवं पवई लाडपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के साथ झांकियां निकाली।
नसीरूल उलूम के प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद अशरफ ने कहा कि वतन की आज़ादी में वतन के सभी नागरिकों का बराबर का हिस्सा रहा है चाहे वह हिन्दू धर्म के रहे हों या मुस्लिम धर्म के लोग। वतन की हिफाजत करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। मदरसा सेराजुल उलूम के उप प्रबंधक डॉ. मोहम्मद अलीम ने ध्वजारोहण करते हुए बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग दिल लगा कर शिक्षा हासिल करें शिक्षा से ही अच्छे बुरे की पहचान होती है। जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने ड्रामा के द्वारा वतन के शहीदों को याद किया। इसी क्रम में नगर पंचायत सरायमीर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर, बीना पारा इंटर कॉलेज, आदि सरकारी संस्थाओं एवं कस्बा के चौक पर ध्वजारोहण किया गया ।
मोहम्मद यासिर सरायमीर