सरायमीर।
सरायमीर क्षेत्र के नन्दाव बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तार शार्किट से लगी आग। जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दाव बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में आग लगने की खबर उस समय हुई जब बाजार का सुशील कुमार लगभग छः बजे प्रातः टहलने निकाला तो देखा कि बैंक के मकान से धुआं निकल रहा है उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल बैंक के फिल्ड अफसर अनुज कुमार बाजार में ही रहते हैं को सूचना देते हुए स्थानीय लोगों को साथ लेकर आग बुझाने के लिए पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर तुरंत काबू पाया लिया गया। फिल्ड अफसर आग लगने की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी , पुलिस एवं फायरब्रिगेड को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर डायल 100 नम्बर व थाना पुलिस तो पहुंची परन्तु फायर ब्रिगेड की वाहन का तो कहीं अता-पता नही रहा। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अजय कुमार राजन ने बताया कि बैंक में आग शार्ट शार्कीट आग लगी है। स्थानीय लोगों तत्काल आग पर काबू पाया लिए जिसके कारण अधिक नुकसान होने से बचा। तभी लगभग तीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।