अयोध्याधाम।
रिपोर्ट: सुरेश कुमार मिश्र
जिले की अयोध्या कोतवाली के साई दाता कुटी के पास हत्या कर फेंके गए महिला जिला चिकित्सालय के चौकीदार शिवशंकर के शव का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन सभगार में खोला 7 दिन में राज।आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।
पुत्री से प्रेम बाधक बन रहे मृतक को रास्ते से हटाने के लिए (प्रेमी)आरोपी अब्दुल मोइन ने शराब पिलाकर क्लच वायर से गला घोंट कर शव को फेका था।
हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारे ने अपने दोस्त से किराए पर लिया था वाहन।
शव ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई डिजायर कार वाहन भी बरामद।