Breaking News

तीन दिवसीय हर्टफुलनेस ध्यान शिविर का हुआ समापन।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

तीन दिवसीय हर्टफुलनेस ध्यान शिविर का हुआ समापन।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील के मीटिंग सभागार में तीन दिवसीय हर्ट फुलनेस ध्यान शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।तीन दिन तक चले इस शिविर में लोगो को तनाव मुक्ति,ध्यान सफाई एव प्रार्थना के बारे में जानकारी दी गयी।

वही यह शिविर 30 जनवरी से01 फरवरी तक चलाया गया।जिसमें दर्जनो अधिवक्ताओ सहित आम लोगो को शिविर में तनाव मुक्ति के उपाय बताए गए।शिविर का मुख्य उद्देश्य रहा कि लोगो के व्यवहार में बदलाव लाकर प्रकृत के अनुरूप सामान्य व्यवहार को परिवर्तित कर मन का नियमन करने का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर का प्रारम्भ शिथिलीकरण करते हुए पैरो की अंगुलियों से लेकर शिर तक के प्रत्येक अंग को शिथिल करना बताया गया।और ह्रदय पर आधारित ध्यान कराया गया।जिससे लोगो को पूरे दिन की दिनचर्या में व्यक्तियों के ऊपर पड़ने वाले प्रभाव की सफाई क्रिया के बारे में विधिवत तरीके से जानकारी दी गयी।और सार्वभौमिक प्रार्थना मानव जाति की उन्नत के लिए परस्पर भाईचारगी एव प्रेम बढ़ाने की क्रिया को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।वही प्रशिक्षक डिप्टी डायरेक्टर कोआपरेटिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस शिविर से लोगो को प्रेम भाई चारगी,तनाव मुक्त रहकर व्यक्ति मानव जीवन मे अधिक समय तक जीवित रहकर जीवन जी सकता है।आशीष मिश्रा, रामशरीख यादव,प्रह्लाद यादव,मणिकेश्वर मिश्र,वेदप्रकाश शुक्ल,संजय राय,वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव,शैलेन्द्र राय,अरुण कुमार सिंह,मनीष राय,अविनाश राय सोनू,जयराम यादव,बालचन्द यादव,अजीत यादव,कल्पनाथ सिंह,राजू मिश्रा, परमहंस यादव, आदि रहे।

और नया पुराने