Breaking News

सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन।

आज़मगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हनी के सभागार में गुरुवार को डॉ अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पुरूष रामकेवल यादव,स्वास्थ्य  पर्यवेक्षक महिला इंदुमती राय, कांती देवी व एएनएम वीना श्रीवास्तव सहित तीन अन्य को अधीक्षक अरविंद कुमार चौधरी ने अंगवस्त्र घड़ी, सहित फूल माला भेट कर शानदार विदाई दी गयी ।विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए अधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों में से कुल सात कर्मियों को सेवानिवृत्त होने की कमी हमेशा महसूस होगी ।इन्होने जो ईमानदारी और कर्तब्य निष्ठा के साथ अपने कर्तब्यों का निर्वहन किया वह हमेशा यादगार  बनी रहेगी और सेवानिवृत्त होकर अपने परिवार में जा रहे है आज का दिन यादगार खुशी का दिन हैं जो आने वाले दिनों में हर कर्मचारी के साथ होना सुनिश्चित होता ।इस दौरान वक्ताओं ने डियूटी व कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये यादगार पलों को संयोज़ा। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया ।इस अवसर पर  शिवकुमार यादव, नागेंद्र लाल श्रीवास्तव,रामजी त्रिपाठी,संदीप सिंह,इंद्र कुमार गौतम,पंचदेव सिंह, राधेश्याम मिश्रा, डॉ विनीत त्रिपाठी,अनिल कुमार शर्मा,अनिल कुमार चौधरी,संतोष मिश्रा,दिवाकर सरोज ,कृष्णा मिश्रा, सुरेश यादव,देवंती सिंह,अंजू भारती,मनीषा सरोज,कंचन राय,सुभावती, मीरा देवी,कुसुम कुमारी,माया सहित डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने