अयोध्याधाम।
रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का बयान, बार-बार नहीं होता शिलान्यास, एक बार हो चुका है राम मंदिर का शिलान्यास।दलित समाज के कामेश्वर चौपाल ने किया था राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास,अयोध्या कूच की अब जरूरत नहीं,अब प्रारंभ होनी है राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया,अयोध्या कूच बनेगा रास्ते का रोड़ा,राम मंदिर निर्माण के रास्ते में अयोध्या कूच अवरोध डालने का होगा प्रयास,-शरद शर्मा द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने 21 फरवरी को अयोध्या कूच का किया है ऐलान। प्रयागराज में कल किया था ऐलान, आज प्रयागराज में हो रही है विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा।
DM के निर्देश पर sdm सदर की बड़ी कार्यवाही
अयोध्या
जिला प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान। दो भू माफिया गिरफ्तार।अयोध्या के रामकोट निवासी रामसहाय व राजू उर्फ अवधेश गिरफ्तार। एसडीएम सदर के सामने किए गए पेश। गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई। ग्राम देवकली के गाटा संख्या 198 रकबा 0.835 हेक्टेयर जमीन की प्लॉटिंग कर भेज रहे थे भूमाफिया। नवीन परती दर्ज है उक्त जमीन।