Breaking News

अयोध्या से खास खबरें।

अयोध्याधाम।

खास खबरें➖➖➖

अयोध्या - चौकी प्रभारी दर्शन नगर राजेश सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कुढा केशोपुर पंचायत भवन के सामने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद किया युवक रहने वाला तिहुरा माझा का है । युवक को भेजा  जेल ।

अयोध्या - केंद्र सरकार से किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान राशि के लिए अभिलेखों की मैपिंग के साथ फीडिंग का काम किया जा रहा ।अगले चरण में 24 फरवरी तक किसानों के खाते में सम्मान राशि पहुंचाने का लक्ष्य ।

अयोध्या - साकेत महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग में बीए /बीएससी भाग 1 की प्रायोगिक परीक्षा 20 फरवरी को होगी ।

अयोध्या - विदेशी रामलीला कलाकार अब हिंदी में भी रामलीला मंचन व गायन की कला सीखेंगे । प्रशिक्षित करने के लिए अवध क्षेत्र से रामलीला के एक्सपर्ट जाएंगे ।जो विदेशी कलाकारों को हिंदी में रामलीला मंचन व गायन की कला में निपुण बनाएंगे ।

अयोध्या - तहसील रुदौली ,सुहावल व मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय वित्त एवं राजस्व मदन चंद दुबे और एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया सी ओ सिटी धनंजय कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

अयोध्या - भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर चल रहे मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने अपने आवास पर भाजपा का झंडा लगाया ।

रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र

और नया पुराने