अयोध्याधाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेश तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद चौरसिया के निर्देश पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी दराबगंज ग्राम पंचायत में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया ।
अवैध शराब के लिए संभावित स्थानों, बागों , गन्ना के खेतो में दबिश देकर छानबीन की गई । प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि इस दौरान 3 शराब भट्टी पकड़ी गई तथा करीब 25 कुंतल लहन नष्ट किया गया। अभियान में कोतवाली के एसएसआई राजेश कुमार सहित पुलिस टीम शामिल रही। छानबीन के दौरान अवैध शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र