Breaking News

पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना के बाद जागा पुलिस प्रशासन।

अयोध्याधाम

अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना के बाद जागा पुलिस प्रशासन । बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि एसएसपी के आदेश और पुलिस क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में पडने वाले पेट्रोल पंप/ बैंक, एटीएम बूथ की सुरक्षा और निरीक्षण के लिए कोतवाली के उपनिरीक्षकों पुलिस चौकी प्रभारियों को अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

 पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड की उपलब्धता, कैश को ले जाने के लिए स्थित आदि का  पड़ताल करने को कहा गया है। बुधवार की रात सहायक रेडियो अधिकारी (ARO) अयोध्या के साथ कोतवाली पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र में पडने वाले पेट्रोल पंपों की आकस्मिक चेकिंग की गई  तथा कोतवाली क्षेत्र के पिछले 10 वर्ष के भीतर  सक्रिय रहे  लुटेरों की तलाश में दबिश भी दी गई और उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों को भी रोक कर चेकिंग और पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस सर्किल के हैदरगंज और तारुन थाना क्षेत्र की पुलिस भी दिशा निर्देश के अनुसार जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र

और नया पुराने