अयोध्याधाम।
हैदरगंज कस्बे में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बैंक कर्मियों द्वारा बैंक में आये हैदरगंज थाना क्षेत्र के दिव्यांग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ बैंक के अंदर मारपीट और अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार दिन में करीब 3 बजे की बताई जाती है। पीड़ित रामानंद पांडेय अपनी पत्नी मीनाक्षी पांडेय को लेकर बैंक आये थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैदरगंज थाने के कोतवाल आलोक वर्मा ने लोगों को समझा बुझाकर आक्रोश शांत किया। पीड़ित ने मामले की ऑनलाइन शिकायत शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, बैंक के अधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस को शिकायत पत्र देकर किया है। इसके पहले भी सिक्का जमा करने को लेकर बैंक में विवाद हो चुका है।
रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र